ग्लोबल ज्योतिषी श्रेष्ठतम अवार्ड से नवाजे गए दीनानाथ साहू…रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए

रायपुर। जिला के सुप्रसिद्ध ज्योतिषी दीनानाथ साहू को अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषी सम्मेलन में ग्लोबल ज्योतिषी श्रेष्ठतम अवार्ड सम्मान से नवाजा गया है । यह अवार्ड ज्योतिष इंटीग्रेटेड रिसर्च इंस्टिट्यूट (जीरी) द्वारा 10 जनवरी 2021 को प्रदान किया गया है। दीनानाथ साहू जी को ग्लोबल ज्योतिषी श्रेष्ठतम अवार्ड से नवाजे जाने पर साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।
बधाई देने वालों में संभाग अध्यक्ष प्यारे लाल साहू कार्यकारी अध्यक्ष डा.रूपसिंह साहू ,प्रकाशमणि साहू,तहसील साहू संघ पाटन के मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी,अमित कुमार साहू ,महेंद्र साहू ,सुरेश साहू, मनहरण साहू किशोर साहू, गोविंद साहू ,रेखराज साहू ,प्रेम साहू, जितेंद्र साहू, मनीष साहू ,देवेंद्र साहू ,डॉ दिनेश साहू, अमृत साहू, डॉ पुनीत साहू ,डॉ डीपी साहू ,डॉ. हरसेवक ,अनिल साहू ,नंदकुमार साहू हरीश साहू, प्रकाश साहू ,द्वारिका साहू, राजेश साहू ,सुखुराम साहू ,युवराज साहू विनय साहू ,प्रफुल्ल साहू भीष्म साहू ,ओम साहू, रोशन साहू, कुलदीप गुरुपंच, प्रदीप साहू डोमन साहू टोमन साहू, प्रेम चंद साहू, नंदेश्वर साहू ,दीपक साहू ,योगेश साहू, महेश साहू, दुष्यंत साहू ,पप्पू साहू, दिलीप साहू,शंकर साहू, रामेश्वर, दुष्यंत साहू ,लकेश्वर, सहित रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *