देवभोग क्षेत्र से युवा कांग्रेस गरियाबंद जिला कार्यकारिणी सदस्य बने तरुण नागेश

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

गरियाबन्द : ज्ञात हो कि विगत दिनों से युवा कांग्रेस तथा कांग्रेस पार्टी में नियुक्तियों का सिलसिला शुरू है,इस कड़ी में सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले युवा नेता तरुण नागेश की कार्य से प्रभावित होकर प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी के.के.शास्त्री,प्रदेश चेयरमैन अनूप वर्मा,रायपुर संभाग प्रभारी आरिश अनवर,एवं जिला संयोजक संजीव यदु के द्वारा तरुण नागेश को विधानसभा संयोजक से प्रमोशन देकर जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
तरुण नागेश ने इस नियुक्ति पर प्रदेश युथ कांग्रेस व सोशल मीडिया सेल का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उन्होंने न्यूज़ 24 कैरेट को कहा कि वो इसी तरह पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करते रहेंगे और अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।तरूण नागेश की इस नियुक्ति से जिला युवा कांग्रेस में बहुत हर्ष है,बधाई देने वाले में प्रमुख से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,तपेश्वर राजपूत,मनोज मिश्रा,बलदेव राज ठाकुर,सुरेश मानिकपुरी,दीपक मंडावी,आईटी सेल अध्यक्ष नंदकुमार बघेल,निराकार डोंगरे,हुकूमत यादव,कुलदीप सोनी,सिद्धार्थ निधि,मनोज पांडे,धर्मेंद्र बघेल,उमाशंकर पांडे,चुन्नू यादव,अशोक यादव,प्रेम नागेश,राहुल निर्मलकर,आर के नागेश,तिरन नायक,मिथलेश तांडी एवम् समस्त युवा कांग्रेसीयों ने हर्ष ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *