प्रस्तावित गौठान निर्माण की जगह में अतिक्रमण

पाटन—समीपस्थ ग्राम सोनपुर में शासन की महत्वपूर्ण योजना गौठान निर्माण एव सामुदायिक बाड़ी निर्माण के लिये जगह नही है ग्राम पंचायत ने जिस जगह का चयन किया उस जगह पर अतिक्रमण है ग्राम पंचायत ने योजना के क्रियनवयन के लिये गांव के खसरा नम्बर 644/1.642 रकबा 2.07 हेक्टर को गौठान के लिये एवं खसरा नम्बर744/1 रकबा 5.45हेक्टेयर को सामुदायिक बाड़ी के लिये ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव कर भेजा है ग्राम पंचायत सोनपुर ने इस जगह को अतिक्रमण से मुक्त करने तहसीलदार को 3 साल से अधिक समय हो गया इस समस्या का निदान नही हो पाया है इस बाबत पिछला ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने भी आवेदन दिया था तब कुछ जगहों को अतिक्रमण मुक्त किया गया था लेकिन उक्त स्थान में अतिक्रमण मामले का हल नही निकला है सोनपुर सरपंच गीतेश्वरी सिरमौर का कहना है कि पिछले पंचायत प्रतिनिधियों ने भी आवेदन दिया था अब भी हमारी पंचायत बॉडी ने लगातार आवेदन दे रहे है श्रीमती सिरमौर ने कहा कि शासन की गौठान योजना,सामुदायिक बाड़ी का संचालन सोनपुर पंचायत करना चाहती है लेकिन सोनपुर गांव में जगह नही है यदि है तो वँहा निजी कब्जा है पर प्रशासन कब्जा मुक्त कराने में सहयोग नही कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *