भिलाई। गुरुवार को जुन वानी रोड में फ्लोरा कैफे का उद्घाटन हुआ। इस उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हैवी ट्रांसपोर्ट के युवा डायरेक्टर इंद्रजीत जीत उर्फ छोटू उपस्थित हुए। इंद्रजीत सिंह छोटू ने जूनवानी माइलस्टोन स्कूल के सामने स्थित फ्लोरा कैफे का फीता काट इसकी शुरुआत की। छोटू ने इस अवसर पर कहा कि यह कैफे ख्याति प्राप्त करेगा। इस कार्यक्रम के दौरान संचालक विभोर नासिर अली, रौनक भाटिया, सैंडी शोराब सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों युवा साथी मौजूद थे।