आयुर्वेद व होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से 328 मरीजों का निःशुल्क इलाज विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन


दुर्ग। संचनालय आयुष विभाग के निर्देशानुसार शासकीय होम्यो औषधालय डुंडेरा के तत्वावधान में नव युवा जागरण मां शीतला सेवा समिति के सहयोग से विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला अंतर्गत विशाल आयुष रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम डुंडेरा में किया गया।इसमें आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से 328 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया।इन्हें निःशुल्क आयुर्वेदिक व होम्योपैथी दवाइयों का शिविर स्थल पर वितरण भी किया गया।

शिविर का उद्घाटन सेवानिवृत्त पूर्व आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के मंडरिक के मुख्य आतिथ्य व वरिष्ठ नागरिक सावित्री साहू के विशेष आतिथ्य में किया गया इस दौरान शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे चिकित्सकों आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ एन डी वर्मा,डॉ लक्ष्मी मार्कण्डेय, डॉ सुकांत भूनिया,होम्यो चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनिका चावले,नेत्र जांच सहायक डॉ कनेरिया ,कुष्ठ रोग कार्यकर्ता डॉ अलका रावत एवं अतिथियों का नव युवा जागरण मां शीतला सेवा समिति डुंडेरा द्वारा पौधे भेंटकर सम्मान किया गया।शिविर के दौरान कठिन पुराने वातरोगों, स्त्री रोग,उदर रोग, श्वांस,चर्म एवं अन्य रोगों के मरीजों का इलाज किया गया चिकित्सकों के अलावा शिविर अन्य स्टाफ फार्मासिस्ट शत्रुहन दास, दिनेश बावनेकर,किरण देशलहरे, औषधालय सेवक प्रकाश सिंह, सचिन शर्मा, शिवकुमार चंद्राकर, खोमलाल यादव परमेश्वर ठाकुर, तुलसी यादव, उमाकांत साहू मितानीन सरोज साहू, किरण ठाकुर, चंद्रकला टंडन, कांति विश्वकर्मा, सतरूपा साहू शिवकली क्षत्रिय प्रमिला साहू आदि ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की।

स्वास्थ्यवर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा का भी सैकड़ों लोगों ने किया सेवन
शिविर स्थल कर निशुल्क स्वास्थ्य वर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा का भी वितरण किया गया साथी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले होम्योपैथी औषधि भी निशुल्क प्रदान की गई निशुल्क प्रदान की गई जिसका सैकड़ों लोगों ने सेवन किया सिर का निरीक्षण करने पहुंचे जिला आयुर्वेद अधिकारी एचडी पटेल ने कहा कि आयुष विभाग के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य वर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण किया जा रहा है साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक औषधि भी वितरित की जा रही है उन्होंने कहा कि लोगों को इसका जरूर सेवन करना चाहिए सेवन करना चाहिए श्री पटेल का भी पौधा भेंंटकर विशेष रूप से विशेष रूप से से सम्मान किया गया शिविर के आयोजन में नव युवा जागरण शीतला सेवा समिति डुंडेरा के लीलाधर साहू, डिजेंद्र यादव ,राम गुलाल बंछोर, विक्रम चंद्राकर ,खोम लाल साहू, कुबेर यादव, तेजराम साहू , सुरेंद्र साहू ,गोवर्धन साहू, देव नारायण यादव, मुकेश गोस्वामी, राजेंद्र विश्वकर्मा, कमलेश सेन सहित सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन रोमशंकर यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *