पाटन—आयुष विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन ग्राम झीट में हुआ
इस कार्यक्रम में कोरोना से बचने स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं आयुर्वेद को जन जन तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती राम भाई सिन्हा ने की जनपद सदस्य अंशु रजक जी एवं ग्राम सरपंच शशि कला सिन्हा जी एवं समाजसेवी श्री बृजमोहन बंटी गोयल जी उपस्थित थे
कार्यक्रम के पूर्ण जानकारी एवं आयुर्वेद का हमारे जीवन में क्या उपयोग है विभिन्न औषधियों का प्रयोग शिविर प्रभारी डॉ पार्वती कुर्रे ने बताया एवं आदिकाल से ऋषि मुनियों द्वारा आयुर्वेद औषधियां प्रसिद्ध थी जिनका विस्तार से बताया तो था डॉक्टर अर्पिता शर्मा ने कोरोनावायरस ने के उपाय बताएं साथ ही कोरोनावायरस लोगों को अभी भी सावधान रहना है इसकी हिदायत दी शिविर में डॉक्टर डोमन लाल चतुर्वेदी जी डॉक्टर सुकांत भूनिया जी डॉक्टरअंबिका ठाकुर जी ने अपने चिकित्सा सेवा दी श्री परमानंद शर्मा ने श्री जालंधर उइ के जी श्री विनय निर्मलकर जी उत्तम सिंह ठाकुर कुसुमलता चौबे योगिता वर्मा राम चरण वर्मा जय सिंह कोठारी गजानंद सिन्हा जी अनिरुद्ध निर्मलकर जी दानेश्वर वर्मा विभाग की टीम ने अपनी सेवा प्रदान की श्री रजक जी ने आयुर्वेद औषधियों का उपयोग करने के लिए कहा था ग्राम सरपंच ने आयुर्वेद दिनचर्या को अपने जीवन में शामिल करने की सलाह दी शिविर में आयुष काढा का वितरण किया गया तथा वात रोग श्वास रोग का कास स्त्री रोग एवं अन्य लोगों का इलाज किया गया शिविर में 286 मरीजों का इलाज किया गया