किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ अब पशुपालको को भी उपलब्ध होगा

बेमेतरा. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा पशुपालन करने वाले किसानो के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ऋण सुविधा उपलब्ध करने कि योजना प्रारंभ की गई है। जिसका शुभारम्भ कुछ ही दिनों में बेमेतरा जिले में किया जाना है। पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि इस हेतु आवेदन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बेमेतरा अथवा शासकीय पशु चिकित्सालयों में आवेदन प्राप्त किये जा सकते हैं। पशुपालन (गौ पालन, बकरी पालन, सूकर पालन) एवं मुर्गी पालन सम्बन्धी अल्पावधि ऋण आवश्यकताओं के लिए किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जायेगा, किसान क्रेडिट कार्ड के अधीन मुर्गी पालन के लिए पात्र लाभार्थी मुर्गी पालन करने वाले किसान या संयुक्त उधारकर्ता अथवा मुर्गीपालन करने वाले स्वयं सहायता समूह जिनके पास स्वयं के किराये लीज पर शेड हो।
किसान क्रेडिट कार्ड के अधीन गौपालन, बकरी पालन, सूकर पालन के लिए पात्र लाभार्थी गौ पालन या डेयरी व्यवसाय, बकरी पालन, सूकर पालन करने वाले किसान या संयुक्त उधारकर्ता अथवा स्वयं सहायता समूह जिनके पास स्वयं के किराये लीज पर शेड हो एवं स्वयं के दुधारू पशु, बकरी पालन, सूकर पालन की इकाई उपलब्ध हो पशुपालन (गौ पालन, बकरी पालन, सूकर पालन) एवं मुर्गीपालन हेतु ऋणमान का निर्धारण प्रति हेक्टेयर/ प्रति ईकाई/प्रति पशु/प्रति पक्षी/प्रति दिन दूध देने कि क्षमता आदि के आधार व स्थानीय स्तर पर आकलित दर जिला स्तरीय तकनीकि समिति करेगी वित्तमान के अंतर्गत पशुपालन के कार्यशील पूँजी घटकों में चारा, पशु चिकित्सालय सहायता मजदूरी, जल और बिजली आपूर्ति जैसे आवर्ती लागत शामिल किये जा सकते है। कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं संबंधी अधिकतम अवधि का आकलन नकद प्रवाह विवरणी अथवा एक उत्पादन चक्र के आधार पर किया जायेगा। प्रदेश स्तर पर गौपालन हेतु प्रति गाय रु 51500.00, भैंस पालन हेतु प्रति भैंस रु 62500.00, बकरी पालन हेतु प्रति बकरी रु 2628.00 एवं 10 बकरी 1 बकरा इकाई के लिए रु. 28908.00, सुकर पालन हेतु प्रति सुकर रु. 13160.00 एवं 2 मादा 1 नर सूकर इकाई के लिए रु. 39480.00, मुर्गीपालन हेतु प्रति पक्षी रु. 100.00 एवं 100 मुर्गी के इकाई के लिए रु. 10000.00 लागत का आकलन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *