पाटन. बीते एक सप्ताह से रुक रुक कर हो रही बारिश व मौषम खराब रहने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। दलहन तिलहन व सब्जी की फसल खराब हो गई है। इससे किसान काफी परेशान है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षालोकमणी चन्द्राकर ने शासन से मांग की है कि बारिश से खराब हुवे फसल, सब्जी की खेती का सर्वे कराकर किसानों को फसल क्ष्ति का मुआवजा दी जाए। श्रीमती चन्द्राकर ने बताया कि इसके लिए वे कलेक्टर से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत भी कराएंगी। श्रीमति चन्द्राकर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पिछले कुछ दिनों से मौषण खराब हो गई है ,बारिश भी हुई है। इसके कारण सरसो, धनिया, मसूर, चना, सहित अन्य दलहन तिलहन फसल पर कीड़े लगना शुरू हो गया है। फसल भी लगभग खराब होने की स्थिति पर है। इसी तरह से सब्जी के खेती भी बारिश व खराब मौषम से खराब हो रही है। मौषम की मार के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इससे किसान परेशान है। किसानों की समस्या को देखते हुवे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षालोकमनी चन्द्राकर ने मांग की है कि फसल क्ष्ति का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। धान खरीदी की तिथि बढाने की मांग जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षालोकमणी चन्द्राकर ने बताया कि मौषण खराब होने व बारिश होने के कारण किसानों का धान खरीदी पिछले चार पांच दिनों से बंद है। शनिवार और रविवार को भी खरीदी बन्द रहेगी। इस तरह से करीब एक सप्ताह लगातार धान खरीदी बन्द हो जाएगी। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह से किसान टोकन लेकर भटक रहे है । अब किसानों को यह चिंता सताने लगी है कि धान खरीदी का समय 15 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। श्रीमति चन्द्राकर ने राज्य सरकार से मांग की है कि धान खरीदी की समय सीमा को बढ़ाया जाना चाहिए।