सिकोलाभाठा स्कूल परिसर के पास निगम ने तोड़ा 14 अतिक्रमण

दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार सिकोला भाठा स्कूल परिसर हनुमान मंदिर के पास से अतिक्रमण कर विभिन्न प्रकार का व्यवसाय किये जा रहे थे उन दुकानों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान नायाब तहसीलदार श्री सत्येन्द्र शुल्क, एवं भवन अधिकारी टी0के0 देव, भवन निरीक्षक व उपअभियंता गिरीश दीवान, विनोद मांझी, के अलावा पटवारी, अतिक्रमण प्रभारी व उपअभियंता शिव शर्मा तथा मोहन नगर थाना पुलिस बल मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि सिकोला भाठा स्कूल परिसर हनुमान मंदिर के पास रामकुमार आ0 सदाराम, भुनेश्वर आ0 नारद यादव, अर्जुन आ0 कोदूरामयादव, इंद्रजीत आ0 उमेंद्र दास, खल्लू आ0 दयाराम साहू, विक्रम आ0 बलदेव साहू, चंदन मिश्रा, श्रीमती शक्ति सोनकर, बोधन साहू, मुकुंद साहू द्वारा स्कूल परिसर के सामने अतिक्रमण किया गया था । शासन द्वारा शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत् किसी भी स्कूल परिसर में अतिक्रमण कर दुकानें संचालित किया जाना प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में पार्षद के साथ ही स्थानीय निवासियों द्वारा कलेक्टर जनदर्शन, आयुक्त टी0एल में आवेदन देकर सभी अतिक्रमणों को हटाने की मांग की गई थी। निगम आयुक्त के निर्देश पर सभी स्कूल परिसर के सामने और आगे मंदिर के पास के अतिक्रमणकारियों को सड़क किनारे व स्कूल के सामने से अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी किया गया था। परन्तु अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया । नगर पालिक निगम दुर्ग ने आज निगम अधिनियम 1956 की धारा में वर्णित धाराओं के तहत् धारा 318 एवं 322 के अंतर्गत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर अतिक्रमणों को हटाया गया। कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक शंकर तिवारी, सिकोलाभाठा पटवारी श्री राम स्वरुप पटेल, राधेश्याम, राजेश, मन्नी मनहरे, उमेश पात्रे, टी.आई. श्री नरेश पटेल, एस.के. भदौरिया एवं निगम कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *