रोजगार सहायक व सचिवों का क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ,मांग पूरी होने तक आंदोलन पर डटे रहने का संकल्प

पाटन। आज रोजगार सहायक व पंचायत सचिव के संयुक्त हड़ताल के रणिनीति के अगले चरण में क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ हो गया।आज पाटन के हड़ताली पण्डाल में रोजगार सहायक संघ की उपाध्यक्ष ललिता वर्मा,नीतू वर्मा,चमेली साहू,सचिव संघ से कीर्ति निर्मलकर,आशा पाटिल,डुलेश्वरी देशमुख क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे।
रोजगार सहायक व सचिव संघ के तरफ से अब मांग पूरी होने तक आंदोलन में डटे रहने का संकल्प लिया गया।
संयुक्त हड़ताल के लगातार 15 दिन के बाद भी शासन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई पहल हड़ताल के सम्बंध में नही किय गया जिससे पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों में रोष व्याप्त है।वही ग्राम पंचायतों में लटक रहे ताले व फर्जी तरीके से बिना मांग पत्र के ऑनलाइन मस्टररोल जारी होना हड़ताल के व्यापक असर को ब्यान कर रहा है।आज धरना स्थल पर समस्त पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *