एमजे कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना शाखा द्वारा ग्राम बेलौदी में युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

दुर्ग।आज दिनांक 12 जनवरी 2021 को विवेकानंद जयंती के अवसर पर गोद ग्राम बेलौदी में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने सामाजिक आर्थिक स्थिति पर सर्वेक्षण कार्य संपन्न किया। युवा दिवस को ध्यान रखते हुए विद्यार्थियों ने विवेकानंद जी के छायाचित्र के साथ ग्राम में रैली का आयोजन किया और घर घर जाकर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम को संपन्न किया। कार्यक्रम के दौरान करोना काल पर स्वच्छता संबंधी सावधानियों को बताया व समस्त छात्रों ने विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का शपथ लिया, इस अवसर पर ग्राम सरपंच मुकुंद परमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजी, दीपक रंजन दास उपस्थित थे वहीं विद्यार्थियों में मिराज, हिमांशु ,आयुष पंडा, आस्था दुबे ,वंदिता, अनिल, वारिस अहमद, शूजाउद्दीन, अन्नपूर्णा ,आकांक्षा , कल्पना, सिमरन बघेल ,दिव्या मानसी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के संरक्षण में संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के सफलता हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक एवं ग्राम वासियों का विशेष योगदान प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *