बेमेतरा : छत्तीसगढ़ मेहर समाज में कोरोना काल के चलते लम्बे अंतराल के बाद आयोजनों का सिलसिला शुरू हुआ, रविवार को पिपरोलडीह बेरला के समाजिक भवन में जिला समिति बेमेतरा का चुनाव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई, जिसमें जिला अध्यक्ष गणेश शिवारे उपाध्यक्ष रामबृज लहरें, भावसिंग राज, रमेश पाठक कोषाध्यक्ष बलदाऊ शिवारे प्रवक्ता बसंत जोशी सचिव मोहित पाठक मीडिया प्रभारी विमल कर्माकर व कार्यकारिणी शामिल हैं। बैठक में जिला संयोजक शिक्षक व समाजसेवी स्व. सतीश राकेश को समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। निष्पक्ष पारदर्शिता निर्वाचन में चुनाव अधिकारी के रूप में राजेन्द्र रात्रे, राम अवतार शिवारे, होरी लाल मिर्झा, जगदीश मिर्झा व देवीलाल रात्रे ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष खिलावन बघेल महासचिव परदेसी राम लहरी, कोषाध्यक्ष राकेश मेहर, युवा अध्यक्ष तुलसी दौड़िया, सचिव खेमराज बाकरे, किशोर कन्नौजे, रामचन्द्र लहरें, तुलसी दक्षिणे, रविन्द्र मेहर, ब्रजेश तुरकाने के साथ प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी व समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।