दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र नगर पालिक निगम रिसाली में नवनियुक्त एल्डरमैन क्रीतिलता वर्मा का शपथ ग्रहण समारोह दुर्ग जिलाधीश सर्वेश्वर भूरे एवं अपर कलेक्टर एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे के समक्ष शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बधाई दिया व अनेक अनेक शुभकामना दी।
नवनियुक्त एल्डरमैन ने सभी का आभार व्यक्त किया और उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह जल्द नगर पालिक निगम रिसाली में विकास की धारा व जन समस्याओं को निवारण करने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का आभार व्यक्त किया।