रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रदेश के युवा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल का फेसबुक पेज हुआ हैक, मंत्री जी ने twitter पर दी जानकारी ,उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात द्वारा मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है, पेज के माध्यम से यदि कोई आपसे बात करने या जुड़ने की कोशिश करता है तो उसे नजरअंदाज करें, साइबर सेल को इस बात की सूचना दे दी गयी है, जिस पर वो कार्यवाई कर रहें है।