दुर्ग. एक विवाहिता ने महिला थाने में अपने पति और सास के खिलाफ प्रताडऩा का केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता के परिजनों ने दहेज में पीतल की जगह स्टील का बर्तन दिया इसलिए पति रोहित सेन ने पत्नी को घर से निकाल दिया। कहा कि 50 हजार रुपए लेकर आना तभी घर में कदम रखना। पति और सास के खिलाफ धारा 498 के तहत अपराध दर्ज किया है। महिला थाना टीआई ने बताया कि दुर्ग सिकोलाभाठा प्रेमनगर में अपने माता-पिता के पास रहने वाली पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराई है। फरवरी 2017 में उसकी शादी नयापारा राजिम निवासी रोहित सेन के साथ हुई। ससुराल गई तो सास लीलाबाई सेन उलाहना देने लगी कि मायके से स्टील का बर्तन लेकर आ गई। एक भी बर्तन पीतल का नहीं है। पति रोहित सेन भी अपनी मां की बातों में आकर मारपीट करने लगा। प्रज्ञा मेश्राम, एएसपी आईसीयूडब्ल्यू ने बताया कि महिला की शिकायत पर कांउसलिंग हुई। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता नहीं किया। इसके बाद पति व सास के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामले में जांच की जा रही है।