प्रदेश के 3 इंजीनियरिंग महाविद्यालय और 32 शासकीय पोलीटेक्निक संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारीयो की बैठक 16 फरवरी को रायपुर में

रायपुर.प्रदेश के तीन इंजीनियरिंग महाविद्यालय और 32 शासकीय पोलीटेक्निक संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी सातवें वेतनमान, सेवा शर्तें तथा परीविक्षा अवधि समाप्ति जैसी मांगों को लेकर 16 फरवरी को बैठक करनें जा रहे हैं । बैठक में तमाम मांगों को लेकर शासन के सामने किस रूप में जाया जाए रणनीति तैयार की जाएगी ।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष एस बी वराठे नें बताया कि तकनीकी शिक्षा के प्राध्यापकगण उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं। श्री वराठे नें बताया कि तकनीकी शिक्षकों के लिए सातवें वेतनमान हेतु गजेट नोटिफिकेशन एआईसीटीई नयी दिल्ली के द्वारा विगत 1 मार्च 2019 को जारी किया गया। जिसमें सभी राज्यों के तकनीकी शिक्षकों के लिए सातवें वेतनमान की अनुशंसा की गई है परंतु राज्य के शासकीय इंजीनियरिंग एवं शासकीय पोलीटेक्निक संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों को अभी तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिला है, इससे शिक्षकों में निराशा और रोस व्याप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि लगातार उपेक्षा से पीड़ित इंजीनियरिंग महाविद्यालय एवं पोलीटेक्निक संस्थाओं के प्रोफेसर, प्राध्यापक एसोसिएशन के सदस्य 16 फरवरी को बैरन बाजार रायपुर स्थित बैठक में उपस्थित होंगे ।बैठक में आगे की रणनीति तय की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *