नवनिर्वाचित जिला पंचायतसदस्य व जनपद सदस्य ने जनता का किया आभार, हर परिस्थिति में साथ रहने का वादा

पाटन.त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गए हैं,तो दुर्ग जिला पंचायत नं 11से दुर्गा नेताम व जनपद पंचायत क्षेत्र 17से मीराबाई सिन्हा ने जीत दर्ज किया है, जिसके उपरांत दोनों जनप्रतिनिधियों ने साथ मिलकर क्षेत्र के जनता को आभार प्रकट करने रैली निकाली तथा घर घर जाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, क्षेत्र के तरीघाट, सोनपुर, सिपकोना, खम्हरिया, डंगनिया के जनता ने अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए भारी मतदान किया था, जिसमें मीराबाई सिन्हा जीते,हालांकि जिला पंचायत सदस्य दुर्गा नेताम भी चुनाव जीतकर आयी है, दोनों कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे और जनता का आशिर्वाद प्राप्त करते हुए जीत हासिल किया, इसलिए उन्होंने जनता का धन्यवाद करने उनके घर तक गए और गुलाल लगाकर आशिर्वाद प्राप्त किया, तथा क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे,क्षेत्र की जनता को भटकने की जरूरत नहीं होगी ,समस्या चाहे छोटी हो या बड़ी वे हर परिस्थितियों में उनके साथ रहेंगे, आभार रैली में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा नेताम सहित जनपद सदस्य मीराबाई सिन्हा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मेहत्तर वर्मा,नवनिर्वाचित सरपंच तरीघाट अशोक साहू,चोवाराम सिन्हा, डा राजु साहू, तमेश साहू, जयराम सिन्हा, टोमन सिन्हा, मुकेश सेन, करन यादव, रेखा साहू, नंदनी गोस्वामी, मीना सिन्हा, मनीषा ,मनहरण निषाद,गंगाराम साहू, केजुराम ,देव पटेल, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *