बेमेतरा . त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत कलेक्टर एवं रिटर्निंग आॅफिसर(जि.पं.) श्री शिव अनंत तायल ने आज दोपहर जिला पंचायत सभाकक्ष में द्वितीय चरण मे हुए मतदान के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए क्षेत्र क्र. 08 से 14 तक मे निर्वाचित अभ्यर्थियो को निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंपे। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बी.आर. मोरे सहित अन्य अधिकारी एवं अभ्यर्थी उपस्थित थे।