News24carate.(वेब डेस्क). कोरोना वायरस किसी युवती की इज्जत बचा सकता है ? कई लोग कहेंगे की दोनों का कोई लिंक नहीं है | लेकिन चीन में एक ऐसी घटना घटी, जिससे एक युवती बलात्कार का शिकार होते होते बच गई ।दरअसल, भारत सहित दुनिया के कई देशों में लगातार कोरोना वायरस का खौफ फ़ैल रहा है । चीन में इस वायरस की चपेट में आकर अब तक लगभग 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हजारों लोग इस वायरस से प्रभावित हो गए हैं। इस वायरस से लोगों की जान जा रही है। लेकिन हम आपको ऐसी घटना बता रहे हैं, जहां कोरोना वायरस के चलते एक युवती की इज्जत और जान दोनों बच गई।दरअसल चीन के वुहान में रहने वाली युवती के घर में एक युवक दरवाजा तोड़कर घुस आया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। यह युवक खतरनाक दिखाई दे रहा था। उसके इरादे इस लड़की का बलात्कार करने या फिर उस पर जानलेवा हमले करने जैसे दिखाई दे रहे थे । रेप के इरादे से आये इस युवक की हरकतों से घबराई युवती ने तत्काल उस युवक को बताया कि वह कोरोना वायरस से प्रभावित है और कुछ देर पहले ही अस्पताल से वापस आई है। इतना सुनते ही यह युवक मौके से तुरंत उलटे पैर लौट गया। संदिग्ध आरोपी का नाम शियो बताया जा रहा है, उम्र करीब 25 साल है। पीड़िता ने बताया कि वह इस युवक की हरकत से घबराई हुई थी । उसे देखकर अचानक ही उसके मुंह से निकल गया कि वो जानलेवा कोरोना वायरस से पीड़ित है । उसके यह कहते ही कि कुछ देर पहले ही वह अस्पताल से वापस आई है। इतना सुनते ही युवक का इरादा बदल गया । मारे डर के वो फौरन भाग निकला ।