दुर्ग। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के तत्वाधान में डिपरा पारा स्थित उनकी प्रतिमा पर दुर्ग विधायक वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल पूर्व अध्यक्ष आर एन वर्मा ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी अपने उद्बोधन में दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने कहां की प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने हरित क्रांति कर किसानों के हित में फैसला लिया आज उसी का रूप है कि भारतवर्ष के किसान उन्नति की ओर अग्रसर है केंद्र की हठधर्मिता है कि जो किसानों की मांग ना मान कर उनका अपमान कर रही है किसान हम सबका अन्नदाता है और उनके मांगों को मानना और सम्मान करना हर एक सरकार की नैतिक जवाबदारी है अपने उद्बोधन में महापौर धीरज बाकलीवाल ने लाल बहादुर शास्त्री जी के लिए कहा कि वह सादगी समर्पण और इमानदारी के प्रतिमूर्ति थे उन्होंने जमीनी स्तर पर गरीब किसान के उत्थान के लिए कार्य किया जो अविस्मरणीय है सभा में पूर्व अध्यक्ष आर एन वर्मा नंदू महोबिया ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद अजय मिश्रा राजकुमार पाली प्रवक्ता सुशील भारद्वाज संदीप श्रीवास्तव अनीश रजा राजेश शर्मा वाहिद चौहान निशांत गोडबोले भोजराज भूपेंद्र वर्मा राजकुमार साहू अलख नवरंग उपस्थित थे।