■शहर में घूम घूम कर घटना को अंजाम देते थे दोनो आरोपी
■जप्त सभी बाईक की कीमत 4,00,000 रु
जगदलपुर:- एक बार फिर शहर में बाईक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शहर के अनेको स्थानों से इन दोनों आरोपियों ने कई बाईक चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया है कि शहर में बाईक चोरी की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिस पर लगातार संदेहियों पर नजर रखी जा रही थी, इसी दौरान दो संदेहियों से पूछताछ करने पर दोनों संदेहियों द्वारा इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।
दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 6 बाईक बरामद किए गए है। दोनो आरोपियों को 05 मामले में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी :-
(1) गौरव वर्मा, निवासी मेटगुड़ा
(2)अभिजीत सिंह , निवासी महारानीवार्ड
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी / कर्मचारी
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू
होरीलाल नाविक, पीयूष बघेल,प्रेम पाणिग्राही,सुजाता डोरा, चोवादास गेंदले,वेदप्रकाश देशमुख,भूपेंद्र नेताम, गायत्री प्रसाद तारम, रविन्द्र कुमार ठाकुर,रवि सरदार
बरामद वाहन :-
अपराध क्रमांक- 182/2020 वाहन — CG.17.KK.6709
अपराध क्रमांक- 06/2021 वाहन — OD.10.G.1257
अपराध क्रमांक- 141/2020 वाहन — CG.17.KD.4440
अपराध क्रमांक- 297/2020 वाहन — CG.07.BN.2559
अपराध क्रमांक- 13/2021 वाहन — CG.17.KM.5129 थाना बोधघाट।
आरोपियों द्वारा घटना खरीद करने में प्रयोग स्वयं का स्कूटी एक्सेस 125 वाहन।