कांकेर।ग्राम चोलनार दंतेवाड़ा में नक्सल हमलें में शहीद झुनियापारा कांकेर के प्रधान आरक्षक रामकुमार यादव जी के शहादत बलिदान को व स्मृति को सदैव याद रखने के लिए छ.ग. शासन ने शासकीय कन्या उ.मा.वि. कांकेर का नाम शहीद राम कुमार यादव के नाम पर किये जाने के उक्त नामकरण के पश्चात दिनांक 11/01/2020 को शहीद रामकुमार यादव कन्या उ.मा.वि. कांकेर में नामकरण समारोह का भव्य आयोजन शहीद परिवार से शहीद रामकुमार यादव की पत्नि पिता-माता पुत्र-पुत्री व भाई सहपरिवार की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया ।
इस नामकरण समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र क्र. 02 के सांसद मोहन मंडावी , कार्यक्रम के अध्यक्ष हेमंत धु्रव जिला पंचायत कांकेर अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमित्रा मारकोले पूर्व विधायक कांकेर, जितेन्द्र सिंह ठाकुर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, वार्ड पार्षद जागेश्वरी साहु, लक्ष्मी सहारे अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, लक्ष्मी कौशिक पार्षद, जयंत अटभैया पार्षद, लतेल यादव संभागीय अध्यक्ष यादव समाज बस्तर संभाग, सविता पोया प्राचार्य, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं डी.एस.पी. अमृत कुजूर (नक्सल आपरेशन) की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के मुख्य द्वार पर पूजा अर्चना कर एवं शहीद को क्षद्धांजलि अर्पित की गई मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा शिलालेख में स्थापित नामकरण का अनावरण किया गया तत्पश्चात भारत स्काउट एवं गाइड्स के विद्यालय के गाइड की कलर पार्टी द्वारा समस्त अतिथियों को ससम्मान मंच स्थल पर लाया गया । समस्त अतिथियों के द्वारा शहीद की प्रतिमा तस्वीर पर द्वीप प्रजवल्लन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई एवं सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत अतिथियों के सम्मान में विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
शहीद रामकुमार यादव के जीवन परिचय का सारगर्भित प्रतिवेदन राजू राम यादव, ने प्रस्तुत किया सर्वप्रथम संभागीय अध्यक्ष लतेल यादव ने अहीर रेजिमेंट की स्थापन की मांग रखी कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने अपने उद्बोधन में शहीद को नमन करते हुये कन्या उ.मा.वि. कांकेर के नामकरण को ऐतिहासिक बताया तथा आने वाली पीढ़ी इनकी साहसिक बलिदान को सदैव याद रखेगी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सासंद मोहन मंडावी ने कहा कि शहीद राम कुमार यादव का ये बलिदान पूरा जीवन अमर रहेगा आगे अपने उद्बोधन में कहा कि मां संत और सैनिक पैदा करते है संत समाज को और सैनिक देश की सेवा करते है । ऐसे माता पिता को दण्डवत नमन करते है।
तत्पश्चात ग्राम तॉसी चारामा के यादव समाज द्वारा पारम्परिक सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। अंत में शहीद के माता-पिता, पत्नि बच्चें सहित पूरे परिवार को अतिथियों के द्वारा शाल, श्रीफल से सम्मानित किया, यादव समाज के द्वारा मुख्य अतिथियों का भी शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया साथ ही विशिष्ट सहयोगियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया यादव समाज के द्वारा प्राचार्य एवं शाला परिवार को सम्मानित करते हुये स्कूल के लिए आलमारी एवं कुर्सी भेंट की ।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से गिरधर यादव नगर अध्यक्ष, उत्तम यादव, हेमंत यादव, संजय यादव, राजेश यादव, बंटी यादव, सुरेश यादव, त्रिभुवन शंकर, धनेश यादव, रामस्वरूप , विजय, मुकेश, अशोक, दुलमत यादव, अनुसुईया यादव, आरती यादव, ईश्वरी यादव, सहित पूर्व सैनिक सेवा परिषद के रवि साहू जिला अध्यक्ष कांकेर, गिरीश गौतम उपाध्यक्ष, संजोग साहू, थनवार साहू, पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के संतोष कुमार सिन्हा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू प्रदेश अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का आभार गिरधर यादव के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया उक्त जानकारी राजेश यादव प्रचार मंत्री (यादव समाज) एवं वाजिद खान, डॉ. कृष्णूर्ति शर्मा ने संयुक्त रूप से दी ।