जगदलपुर।संसदीय सचिव रेखचन्द जैन महारानी अस्पताल जगदलपुर के डाॅक्टरों एवं अन्य चिकित्सीय अमले को महारानी अस्पताल मेें भर्ती होने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों से मधुर एवं आत्मीय व्यवहार कर उनका समय पर ईलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महारानी अस्पताल में जीवन दीप समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
श्री जैन ने कहा कि महारानी अस्पताल पूरे प्रदेश के अग्रणी जिला अस्पतालों में से एक है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों का पूरी संवेदनशीलता के साथ ईलाज कर इस अस्पताल की गरिमा को बरकरार रखना है। साथ ही ग्रामीणों क्षेत्रों के अस्पतालों में सुरक्षा एवं निगरानी की व्यवस्था करने को कहा। श्री जैन आज महारानी अस्पताल जगदलपुर के शहीद गुण्डाधुर सभागार में आयोजित अस्पताल के जीवनदीप समिति की बैठक में अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम के सभापति श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर रजत बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरके चतुर्वेदी, सिविल सर्जन डाॅ. प्रसाद सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।