महासमुंद। जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम कोटेनदरहा में हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. पुलिस का दावा है कि साली के प्रेम में जीजा इतना डूब गया कि पत्नी को सात जन्म तक साथ निभाने का वचन 6-7 महीने में भूल गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद मौत को स्वाभाविक मौत बताकर श्मशान घाट में दफना भी दिया. मृतिका के परिजनों ने कुछ गलत होने का अंदेशा जताते हुए इसकी शिकायत एसडीएम से की थी. इसके बाद जांच में जुटी पुलिस के सामने मौत के राज से एक-एक कर पर्दा उठा.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मौत के 19 दिन बाद कब्र खुदवाकर महिला का शव निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा, रायपुर भिजवाया. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और धारा-302, 201, 203 के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के खुलासे में यह बात सामने आई कि जीजा-साली के प्यार के बीच आ रही पत्नी को पति ने हटाने का मन बना लिया था और 19 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
शव पर थे चोट के निशान
सरायपाली पुलिस थाने के टीआई ने बताया कि अंतिम संस्कार से पहले शव को नहलाया जाता है, नहलाने के दौरान ही परिवार वालों ने मृतिका के शरीर पर चोट के कई निशान दिखा. साथ ही उसके कान और मुंह में खून निकला हुआ था. गले पर भी दबाने के कारण नीला निशान बन गया था. इसपर परिजनों को बेटी के साथ कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ. हालांकि उस दिन उन्होंने कुछ भी नहीं बोला. संस्कार कार्यक्रम खत्म होने के बाद मृतिका की मौसा नेहरू चौहान ने एसडीएम से इसकी शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी. महासमुंद एसपी ने बताया कि एसडीएम के आदेश के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही थी, शक गहरा होने पर 6 जनवरी को महिला का शव कब्र खोदकर निकवाया गया. मामले में जब कड़ाई से आरोपी पति से पूछताछ की गई तो हत्या की पूरी कहानी पुलिस के सामने साफ हो गई.