भिलाई नगर। सेक्टर 7 भिलाई नगर में विकास कार्यों की श्रृंखला के तहत सीमेंटकृत सड़क सड़क किनारे पेवर ब्लॉक प्रकाश व्यवस्था एवं उद्यान संधारण के कार्य 53 लाख 28 हजार की लागत से पूर्ण किए जाने हैं। इन कार्यों का भूमि पूजन 10 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई नगर विधायक एवं भिलाई निगम महापौर देवेंद्र यादव होंगे। अध्यक्षता भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के द्वारा की जाएगी।
सेक्टर 7 के पार्षद एवं खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के अध्यक्ष लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि कुल 15 कार्य किए जाने हैं ।जिसमें सड़क एवेन्यू ए मुख्य मार्ग के किनारे पेवर ब्लॉक , सड़क 30-31 मुख्य मार्ग एवं मध्य मार्ग में पेवर ब्लॉक लगाने सड़क 31 सीमेंटकृत सड़क निर्माण का कार्य, सड़क 32 में सीमेंटकरण का कार्य, सड़क 29, सड़क 31 में उद्यान संधारण का कार्य सड़क 37 में उद्यान एवम् प्रकाश व्यवस्था, सड़क 17 में उद्यान एवं प्रकाश व्यवस्था ,सड़क 30 में प्रकाश व्यवस्था, पानी टंकी के पास उद्यान एवं प्रकाश व्यवस्था ,सड़क 31-29 में भी उद्यान एवं प्रकाश व्यवस्था के कार्य किए जाएंगे। सड़क 37 के नजदीक स्थित फ्लाई ओवर के पास निर्मित उद्यान के संधारण का कार्य भी किया जाएगा । पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने सभी वार्ड वासियों से इस भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।