भिलाई। ‘नया साल नई सुबह’ विषय पर आज एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कोविड की चपेट में आए साल 2020 की दुष्वारियों के बाद नववर्ष में आई उम्मीद की नई किरण पर केन्द्रित इस प्रदर्शनी में 22 छात्राओं ने अपनी भागीदारी दी। इसका आयोजन लायन्स क्लब पिनाकल के सौजन्य से किया गया था। श्रेष्ठ प्रविष्टियों को रविवार सुबह उषा प्रिंटर्स में स्थापित लायन्स क्लिनिक में किया जाएगा।
पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने किया। उन्होंने पोस्टर की विषय वस्तु, बच्चों की रचनाधर्मिता एवं रंग संयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन कठिन परिस्थितियों में ये पोस्टर उम्मीद जगाते हैं। निर्णाय़क की भूमिका एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल चौबे एवं फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टिकेश्वर वर्मा ने निभाई। इस अवसर पर नर्सिंग कालेज के प्राचार्य प्रभारी डी तमिल सेलवन, उप प्राचार्य सिजी थॉमस सहित सभी स्टाफ उपस्थित था।