13 जनवरी को पाटन में होगी विधानसभा स्तरीय जंगी प्रदर्शन , बैठक में बनाई गई रणनीति

पाटन। भारतीय जनता पार्टी की बैठक स्थानीय विश्राम गृह में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के खिलाफ 13 जनवरी को विधानसभा स्तरीय प्रस्तावित धरना प्रदर्शन 22 जनवरी को जिला स्तरीय प्रदर्शन करने के लिए चर्चा किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में पाटन में पहुंचकर सरकार के खिलाफ धान खरीदी में अव्यवस्था,शराब बंदी जैसे मामलों में प्रदर्शन करेंगे।

15 से 30 जनवरी तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये निधि संग्रह एवं विचारधारा को घर घर पहुचाने के लिये विस्तार से चर्चा किया गया। इसमे भाजपा जिला प्रभारी के रूप में देवेन्द्र चंदेल उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यवक्ता दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने कहा कि नए वर्ष में नए जोश नए विश्वास के साथ भाजपा कार्य कर रही है। राज्य सरकार किसानों के धान खरीदी नही कर पा रही है। किसानों के हित के लिय भाजपा 13 जनवरी को जंगी प्रदर्शन करेगी। प्रधानमंत्री जी ने 9 हजार करोड़ किसानों के लिये प्रदेश को भेज चुकी है पर राज्य की सरकार किसानों की धान नही खरीद पा रही है। राज्य के मुख्यमंत्री हर मामले में केन्द्र पर आरोप लगा रही हैं जब केंद सरकार को ही सब करना है तो राज्य सरकार क्या करेगी। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की बात कही गई है।

सेलूद सरपंच के साथ दुर्व्यहार करने पर हुआ निंदा प्रस्ताव

ग्राम पंचायत सेलूद सरपंच श्रीमती खेमिन साहू के साथ गाली गलोच कर दुर्व्यव्हार करने वाले सेलूद पंचायत के उपसरपंच एव पंच के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। खुड़मुड़ा हत्याकांड में कांग्रेस सरकार एव पुलिस की नाकामी पर भी सवाल उठाते हुए निंदा किया गया।
मंच संचालन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने किया। इस अवसर पर मुख्यरूप से मध्य मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू, दक्षिण मण्डल अध्यक्ष लालेश्वर साहू,जितेंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य मोनु साहू,हर्षा लोकमनी चन्द्राकर,,प्रकाश चन्द्राकर,अजय बघेल, पोसू राम निर्मलकर,राजा पाठक, अभय राम ठाकुर,शरद बघेल,पुरषोत्तम तिवारी,दिलीप साहू, हर्ष भाले, खेमलाल देशलहरा,अखिलेश मिश्रा, खिलेश मार्कण्डेय, उत्तरा सोनवानी,पार्षद योगेश भाले,चन्द्रकला सोनू यादव, गोवर्धन बिजोरा, कामता पटेल,उत्तरा साहू,कुणाल शर्मा,संदीप कश्यप,दयानन्द सोनकर,दीपक चन्द्राकर, फेरहा राम धीवर,रामाधार साहू,कैलाश यादव,केवल देवांगन, बाबा वर्मा,सुरेंद्र वर्मा,मनोज देवांगन,पोषण वर्मा,सरपंच हरिशंकर साहू,योगेश्वरी साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *