उतई।दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के नगर पंचायत उतई में कुछ वर्षों से लगातार नगर के चारों ओर भूमाफिया अवैध प्लाटिंग कर खेती की जमीन को किसानों से ओने-पौने दामों में खरीद कर उसे टुकड़ों में आवासीय प्लाट के रूप में तैयार कर बेचकर लाखों रुपये कमाने का गोरखधंधा कर रहे है। लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता के चलते ऐसे भू माफिया को अवैध प्लाटिंग करने की शायद खुली छूट दे रखी गई है।
कॉलोनाईजर एक्ट के नियमों का जमकर उलंघन किया जा रहा है। भू-माफियाओं द्वारा प्लॉटिंग किए गए जमीन में न तो बिजली, पानी की सुविधा है न तो खेल गार्डन और न ही स्कूल तक कि कोई व्यवस्था है। इतना ही कृषि भूमि में किये गए प्लाटिंग में प्लॉट तक जाने के लिए पक्की सड़क भी नहीं है।
उतई खोपली मार्ग में बिजली के तार सड़क पर
भू मामियाओ द्वारा लोगो को प्लाट तो बेच दिया गया है। जिसमे कई लोग अपना घर भी बना चुके है लेकिन कालोनी में बिजली का खंभे नही होने से मकान मालिकों को आधा किलोमीटर दूर से अस्थाई बिजली कनेक्शन लेना पढ़ रहा है। उतई खोपली मार्ग में बांस के।खनबे गिर गए है बिजली तार जमीन पर खुले में। पड़े हुए है जो कभी भी बड़े हादसा हो सकता है। मकड़ी के जालो की तरह बिजली तार इस मार्ग में लटकते हुए नजर आ सकता है।