कांकेर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला उत्तर बस्तर कांकेर का सामाजिक संगठन आज संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी से उनके निवास कांकेर में, जिले के संरक्षक महादेव बंछोर एवं जिलाध्यक्ष ईश्वर लाल वर्मा के नेतृव में मिलकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने यह मांग रखा कि उनके समाज के कांकेर जिले में लगभग 500 परिवार निवासरत हैं किन्तु सामाजिक बन्धुओं के विभिन्न कार्यक्रम एवं बैठक का कोई स्थान अथवा भवन नहीं है। अतः भवन निर्माण हेतु कांकेर जिला मुख्यालय या आसपास भूमि आबंटन की मांग रखी। *विधायक महोदय ने समाज की मांगों को स्वीकार करते हुए इस दिशा में शीघ्र करवाई हेतु अपने कार्यालय को निर्देशित किया। चर्चा के दौरान समाजबंधुओं ने मुख्यमंत्री जी से कांकेर इकाई के मनवा कुर्मी समाज के प्रतिनिधि मंडल को मुलाकात कराने निवेदन किया, जिसे भी विधायक महोदय से स्वीकार करते उन्हें मुख्यमंत्री जी से भेंट कराने आश्वासन दिया। विदित हो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के बेटे हैं। प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती शशि वर्मा, महिला अध्यक्ष कांकेर जिला सहित गायत्री परगनिया, प्रभात वर्मा, सुरेश वर्मा, दशरथ वर्मा, देवेश वर्मा, डॉ. अभिमन्यु वर्मा, पूनम चन्द वर्मा, दिवाकर वर्मा, रूपनारायण बंछोर, कन्हैया लाल परगनिया आदि उपस्थित थे।