मैनपुर में किसान आंदोलन के शहीदों को दीये जलाकर दी गई श्रध्दाजंली
? जिला संवाददाता तेनसिंह मरकाम गरियाबंद
तहसील मुख्यालय मैनपुर में ब्लाॅक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शहीद मेमन के नेतृत्व में काले कानून के खिलाफ संघर्ष में शहीद हुए अन्नदाताओं को नमन और उनके परिवार को प्रमाण करने एक दीया शहीदो के नाम कार्यक्रम का आयोजन, आज शुक्रवार शाम 06ः30 बजे बस स्टैण्ड मैनपुर में आयोजित किया गया, इस दौरान दीये जलाकर किसानों आंदोलन में शहीद हुए किसानों को दो मिनट मौन रखकर श्रध्दाजंली दी गई, आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि बीते 44 दिनाें से मोदी सरकार के लाये तीन काले कानूनो के विरोध में दिल्ली के खुन जमा देने वाली सर्दियों में बेमौसम बारिश के मार झेलने के बावजूद किसान आंदोलित है, 60 से अधिक अन्नदाता किसान इस हांड कंपकपाती ठंड की वजह से अपनी जान गवा चुके है शहीद हो गये, लेकिन केन्द्र के इस निष्ठुर तानाशाह मोदी सरकार का दिल नही पसीज रहा है, और वह मूकदर्शक बनकर केवल तमाशा देख रही है।
युवा कांग्रेस द्वारा मैनपुर में किसान आंदोलन के शहीदों को दीये जलाकर दी गई श्रध्दाजंली
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित मिरी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार की मानसिकता हमेशा से किसान विरोधी रही है, जब छत्तीसगढ में भाजपा की रमन सरकार थी तब धान की प्रति क्विटंल 2100 सौ रूपये समर्थन मूल्य का वायदा करने के बाद मुकरने वाली भाजपा आज किसानों पर घडियाली आंसू बहाने का दिखावा कर रही है। ब्लाॅक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शाहिद मेमन ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस किसानों की इस आंदोलन की पुरा समर्थन करता है और किसान अन्नदाता है, किसानों की सम्मान होना चाहिए अगर किसानों के साथ मोदी सरकार टकरायेगी इसका परिणाम उन्हे गंभीर रूप से चुकाना पडेगा, युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष सांमत शर्मा ने कहा कि शर्म नही आती केन्द्र के मोदी सरकार को आज किसान खुले आसमान के नीेचे अपने जायज मांगो को लेकर अपने बच्चों के साथ आंदोलन कर रही है, लेकिन केन्द्र के गुंगी बहरी सरकार को किसानों की दर्द भी दिखाई नही दे रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जनक ध्रुव, अमित मिरी, शाहिद मेमन, सांमत शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, चन्द्रकांत वर्मा, अमृत पटेल, नेहाल नेताम, गौरव बाम्बोडे, अफजल खान, गोपाल नेताम, सोनू गंधर्व, योगेश बघेल, शिवाजी राव, सुरज यादव आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।