एक सप्ताह से गायब महिला की सड़ी गली शव तालाब में मिली

? जिला संवाददाता कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद

तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के नया तालाब पर शुक्रवार को सुबह 10 बजे के आसपास एक महिला की लाश को पानी में तैरते देखा गया, देखते ही देखते यह खबर पुरे नगर में आग की तरह फैल गई जिसकी जानकारी मैनपुर थाना को दिया मैनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को निकाल पंचनामा कर पोस्टमार्डम कर रिश्तेदारों को सौप दिया और मामले में मर्ग कायम कर जांच जारी रखा है।
मैनपुर अम्बेडकर चौक निवासी मृतिका श्रीमती सुमित्रा बाम्बोडे पति स्वः गणेश राम बाम्बोडे उम्र 55 वर्ष पिछले एक सप्ताह से गायब थी आज उसके घर के आसपास के लेाग खोजबीन कर रहे थे लेकिन पता नही चला मृतिका सुमित्रा बाम्बोडे, कबाडी समान, लोहा, लकड, एकत्र कर उसे बेचकर और दुसरे के घर उम्र दराज होने के कारण छोटे मोटे काम कर अपना जीविकाउपार्जन कर रही थी नगर के अधिकांश युवा व बच्चे उन्हे प्यार से दादी कहकर पुकारते थे, हसमुख व्यवहार के साथ सभी से मिलजुलकर रहती थी लेकिन अचानक एक सप्ताह पूर्व से वह दिखाई नही देने से नगर में व मोहल्लें में उनकी चर्चा हो रही थी की बैगर बताए कहा चली गई और आसपास रिश्तेदार तथा पडोसी खोजखबर कर रहे थे, मृतिका सुमित्रा बाम्बोडे काफी उर्म दराज और कमजोर हो चली थी और बडी मुश्किल से चल फिर पाती थी।
आज शुक्रवार सुबह तालाब में नहाने पहुचे कुछ लोगों ने एक शव को तैरते देखा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, शव काफी सड गल गई थी पुलिस द्वारा शव को बाहर निकाला गये कपडे व उनके हाथ में पहने चुडी से उनकी पहचान की गई तथा मृतिका का पोस्टमार्डम कर रिश्तेदारों को सौप दिया गया इस सबंध में एस एस सुरेश निषाद ने बताया कि पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *