भिलाईनगर। उद्योगपति एवं कांग्रेस कार्यकर्ता अतुल चंद साहू को दुर्ग जिला कौशल विकास प्राधिकरण का सदस्य बनाया गया है। उन्हें कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने सदस्य के रूप में उन्हें नियुक्त किया है। उनके अलावा 21 अन्य लोगों को भी सदस्य बनाया गया है। उनका कार्य जिले में कौशल विकास प्रशिक्षण योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी एवं उद्योगों के संबंध में जानकारी देना तथा सुझाव देना शामिल है। उनके इस नियुक्ति से युवाओं को रोजगार मूलक कार्यों की जानकारी उपलब्ध होगी साथ प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को ही उद्योग जगत के साथ समन्वय स्थापित करने में आसानी होगी उनके नियुक्ति से भिलाई वायर ड्राइंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने उद्योगपतियों ने एवं कांग्रसजनों ने बधाई दी है।