दुर्ग। जिले में संचालित प्राइवेट अस्पतालों भारती हॉस्पिटल दुर्ग,नवजीवन चिखली समेत 5 अस्पतालों की कोविड मान्यता रद्द कर दी गई है। दुर्ग-भिलाई के 5 प्राइवेट अस्पतालों की कोविड मान्यता रद्द की गई है। स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने मरीजों की मौत व रेफर की संख्या बढ़ने को कारण बताते हुए 5 प्राइवेट अस्पतालों की मान्यता रद्द कर दी है। बता दें कि कल प्रदेश में 1,010 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी, और 1,072 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।
लगातार हो रही मौतें, मरीजों से इलाज के लिए मोटी रकम वसूल करना, रेफर करने में आगे, जिन मरीजों कोरोना में प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हुई उनके परिजनों की लगातार यह शिकायत आ रही थी कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और संक्रमण के डर से देखरेख सही से नहीं हुई।