रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल से बस्तर के दौरे पर रहेंगे। 9 और 10 जनवरी दो दिवसीय दौरे पर सीएम कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ-साथ कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके अलावा अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की और योजनाओं की जानकारी भी लेंगे। जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश नारायणपुर के केरलापाल में आदर्श गौठान का निरीक्षण करेंगे। केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर अवलोकन करेंगे। इस दौरान सीएम भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नारायणपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 10 जनवरी को नारायणपुर में फुलझाड़ू केंद्र का अवलोकन करेंगे। मलखंब प्रदर्शन में शामिल होकर खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार अलग-अलग संभागों का दौरा कर रहे हैं। बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों का दौरा करने के बाद वे अब बस्तर के जिलों का दौरा करेंगे। अपने पिछले दौरों पर सीएम बघेल ने कहा कि सरगुजा और बिलासपुर संभाग का दौरा महत्वपूर्ण रहा। दोनों संभागों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात हुई। अधिकारियों से बैठकें हुई हैं साथ ही विभागीय कामकाज के संबंध में भी जानकारी ली । अब बस्तर संभाग का दौरा शुरू हो रहा है। दूसरे चरण में शेष जिलों में जाएंगे और विभागीय कामकाज और योजनाओं की जानकारी लेंगे।