महिला बाल विकास विकास परियोजना के तहत जनजागरण अभियान रुआबाधा में

भिलाई। महिला एवं बाल विकास परियोजना भिलाई के तीनदर्शन परिक्षेत्र के वार्ड 63में महिला जागृति शिविर का आयोजन महिलाओ में जनजागरुकता लाने के उद्देश्य से किया गया।जिसमे मुख्यअतिथि प्रकाश कुमार सर्वे एडीएम व आयुक्त नगर पालिक रिसाली अध्यक्षता राजेन्द रजक पार्षद थे विशेष अतिथि रंगबहादुर पार्षद एल्डरमेन प्रेमचन्द साहू एल्डरमेन,श्रीमती किर्ती वर्मा एल्डरमेन वार्ड अध्यक्ष अमरचन्द्र समाजसेविका श्रीमती राधिका सिन्हा अनिल मेश्राम प्रभारी महिला एवं बाल विकास रिसाली नगर निगम थे।उक्त कार्यकम परियोजना अधिकारी श्रीमती पूजा अग्रवाल के मार्गदर्शन में श्रीमती उषा झा पर्यवेक्षक द्वारा आयोजित करवाया गया।रेडीटू ईट व्यंजन प्रतियोगिता करवाया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार रेणु सिग,बबीता गुप्ता,सुनीता गुप्ता को द्वितीय पुरूस्कार तृतीय पुरस्कार श्रीमती सुनिता देवी को दिया गया।
अंशसिग माता रेणु सिंग, मोहित माता वीणा,तेजस माता केशरी का अन्नप्राशन अतिथियो द्वारा किया गया।
दिव्या पिता मोनू सिंग, पवन खेरवार पिता अनदीप का जन्मदिन केक कटवा कर किया गया तथा भेट दिया गया। गोदभरायी कार्यकम अन्तर्गत श्रीमती दीप्ति साहू पति दीपक कुमार साहू चंचल पति विनीत,तब्बू कौर पति करमजीत,टिकेश्वरी पति संतोष यादव का गोदभरायी करवाया गया जिसमें सिन्दूर बिन्दी चूड़ी रेडी टू ईट फल मिठाई टोकरी सहित दिया गया। मुख्य अतिथि प्रकाश कुमार सर्वे आयुक्त नगरनिगम रिसाली द्वारा अपने उद्धबोधन में कहा गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियो कर्मचारी आगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ मितानिनो एएन एम द्वारा करोनाकाल में अच्छे से कार्य किया जा रहा है उनका प्रयास सराहनीय है।श्रीमती पूजा अग्रवाल परियोजना अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओ की जानकारी दी गई । अनिल मेश्राम प्रभारी महिला एवं बाल विकास रिसाली द्वारा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना एवं नगर निगम से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई ।श्रीमती उषा झा पर्यवेक्षक द्वारा छत्तीसगढ़ महिला कोष,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं कुपोषण क्या है और उसे दूर कैसे किया जा सकता है के संबंध में जानकारी दी गई पार्षद राजेन्द रजक द्वारा कहा गया कि जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी मेरे द्वारा किया जावेगा। प्रेमचन्द साहू एल्डरमेन द्वारा सभी योजनाओ को पूर्ण करने में सहयोग देने कहा गया श्रीमती घमौतिन साहू आगनबाडी सहायिका को सेवानिवृत होने पर विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया गुरमीत कौर द्वारा विभागीय प्रशनोत्री करवाया गया। करोनाकाल में घर-घर ग्रहभेट करने,सूखा राशन वितरण करने हेतु सुनीता गुप्ता किशुन साहू बबीता गुप्ता सुनीता देवी लुर्द मेरी पुष्पा देवागन,रेखा साहू,लक्ष्मी बोरकर रेनु सिंह,सुभद्रा जोशी,पुन्नी ,मुन्नी मधु यादव,आसुईया कौशिक,यशोदा गायत्री, एएन एम चन्द्रमणी नैयर,पदमिनी साहू एएन एम मितानिन मीना गुप्ता,मिथलेस मिलन साहू पुष्पा चन्देल आरती जैन शकुन्तला दिलेश्वरी ममता यादव आशा चौधरी निलेन्दी सभी को करोनाकाल में सराहनीय कार्य करने के कारण विभाग द्वारा सम्मानित किया गया कार्यकम के अन्त में आभार प्रदर्शन श्रीमती उषा झा द्वारा किया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *