? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
विकासखंड मैनपुर अमलीपदर क्षेत्र में ग्राम पंचायत बिरीघाट में गुरुवार की रात
8:30 बजे सड़क किनारे से ऊपर नाला की ओर अजगर सांप ने दस्तक दिया हालांकि अजगर द्वारा किसी भी प्रकार से जान माल को क्षति नही पहुंचाई गई है। लेकिन गाँव के भीतर सांप घुसने से गांव में सनसनी फैली हुई है दहशत छाया हुआ है। बिरीघाट गांव में मौजूद रहे ग्रामीण लाइनमैन विशाल यादव ने news24 कैरेट रिपोर्टर को बताया कि अगर यह सांप गांव पर ही रहेगा तो इंसान को खतरा ही खतरा हो सकता है। सभी इंसान सतर्क रहें और घर के मवेशियों पर भी नजर रखें।
देखिये वीडियो….