? जिला संवाददाता तेनसिंह मरकाम गरियाबंद
विकासखंड मुख्यालय मैनपुर स्वर्गीय बलराम पुजारी ( वर्तमान विधायक डमरूधर पुजारी पिता स्मृति में रखी गई क्रिकेट प्रतियोगिता उरमाल का फाइनल 4 जनवरी 2021 को किया गया इसमें उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच में रोमांच बनाए रखा कई टीमों के साथ मैच खेलने के बाद दोनों प्रतिद्वंद्वी फाइनल पहुंचे दोनों ही प्रतिभाशाली टीम की ओर से अपने बखूबी गेंद और बैट का जोरदार समागम मैच के दौरान देखने को मिला लगभग 5 से 10000 दर्शक इस फाइनल मैच के गवाह बने थे।
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 44444 रु. जबकि द्वितीय पुरस्कार 22222 रु. रखे गए थे।
मुख्य अतिथि के रुप में बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी इस भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़ अपने कर कमलों से किये। तत्पश्चात क्रिकेट की शुरुआत हुई उड़ीसा की टीम काटा भांजी ने जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया और प्रतिद्वंदी छत्तीसगढ़ के बरबाहली को सबसे पहले बैटिंग करने को आमंत्रित किया निर्धारित सर्वप्रथम बैटिंग करके छत्तीसगढ़ के बरबाहली टीम ने 10 ओवर में 120 रन बनाकर अपने प्रतिद्वंदी को उड़ीसा की टीम काटा बंजी को 121 रन का लक्ष्य दिया और काटा बांजी की टीम शुरुआती उतनी अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में मनीष के द्वारा अच्छी पारी खेलने के फलस्वरूप निर्धारित 10 ओवर में 121 रन का लक्ष्य प्राप्त कर स्वर्गीय श्री बलराम पुजारी की स्मृति में रखी गई क्रिकेट प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया ओडिशा काटा बांजी विजयी रहा ।
उरमाल इस वर्ष 2020 के क्रिकेट फाइनल मैच की व्वयस्था चार चौबन्ध रहा और इस तरह का क्रिकेट मैच से निश्चित ही स्थानीय खेल प्रतिभा को बढ़ाता है साथ ही एकता भाईचारे का विश्वास को जगाता है।
गांव में अनेक प्रतिभा छुपी है। बस उन्हें संजो ने की जरूरत है। मैदान व सपोर्ट की अभाव से गांव के खिलाड़ी बस गांव तक ही सीमित रह जाते है।अगर इन्हें एक व्यवस्थित रूप से सरकारी सहयोग उचित ट्रेनिंग या मार्गदर्शन मिले तो निश्चय ही भविष्य में नए नए धोनी व कोहली जैसे जांबाज़ खिलाड़ी गांव से निकलकर दुनिया को अपना जौहर दिखाकर एक सजग उदाहरण पेश कर सकते है।