भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा कल खुर्सीपार व हुडको क्षेत्र में भिलाई निगम की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ 5 वर्षों में बोले गए झूठ, भ्रष्टाचार और गुण्डागर्दी से मुक्ति मिलने के अवसर पर मुक्ति पखवाड़ा की शुरूआत की गई। यह 5 से 17 जनवरी तक निगम के सभी 70 वार्डों में चलेगा। इसकी शुरूआत आज वार्ड 30 के अल्लुरी चौक से की गई। जहां आमजनों के साथ समिति के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने युवा महापौर और भ्रष्ट निगम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। कार्यक्रम की शुरूआत खुर्सीपार वार्ड 30 के अल्लुरी चौक से हुई। जो सुभाष चौक, केएलसी और राकेश होटल मार्ग का भ्रमण करते हुए दुर्गा पंडाल वार्ड 35 पहुंची। यहां बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, युवा सहित बड़े – बुजुर्ग शामिल हुए। इस दौरान समिति द्वारा खुर्सीपारवासियों से 100 रूपए में नल कनेक्शन दिलाने के लिए प्रतीकात्मक फार्म भरवाया गया। इस दौरान लोगों ने आक्रोश जताते हुए महापौर और निगम का जमकर विरोध किया।
वार्ड 30 में सभा को संबोधित करते हुए सभापति पी. श्यामसुंदर राव ने कहा कि पिछले दो वर्षों में भिलाई की हालत बद से बदहाल स्थिति तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि निगम आज लोगों की मदद के लिए कार्यालय कम और कमीशनखोरी का अड्डा ज्यादा प्रतीत होता है। समिति की महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमति मंजू दुबे ने उपस्थिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भस्मासुर को भगवान शिव ने एक वरदान दिया था जिसके बाद भस्मासुर ने दुस्साहस करते हुए भगवान के ही प्राण लेने की कोशिश की थी। ठीक इसी तरह यहां की भोली-भाली जनता ने महापौर को कुछ अच्छा करने का सुअवसर दिया था लेकिन उन्होंने भी यहां शराबखोरी, कमीशनखोरी और गुण्डागर्दी करते हुए सिर्फ लोगों को परेशान किया।
समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने खुर्सीपार की जनता को प्रणाम करते हुए जयश्रीराम के नारे लगाए। उनके साथ जनता स्थानीय लोगों ने भी स्वस्फूर्त होकर उनका साथ दिया जिससे पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। श्री पाण्डेय ने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के मंच से ही इस तरह से जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे सुनाई देते हैं। वरना कांग्रेस तो केवल एक परिवार की ही जय करती रहती है। उन्होंने कहा कि आज मैं भिलाई की जनता को बधाई देने आया हूं क्योंकि अब वह अन्याय से मुक्त होने जा रही है। पीने के पानी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी महापौर ने झूठ बोलते हुए लोगों को 100 रूपए में नल कनेक्शन देने का वादा किया। लेकिन आज तक लोगों को नल कनेक्शन नहीं मिल पाया है उल्टे उनसे 6000 रूपए तक का शुल्क वसूला जा रहा है। श्री पाण्डेय ने युवा महापौर पर तंज कसते हुए यह गाना गुनगुनाया। उन्होंने कहा कि युवा महापौर के पास कोई ऐसा कार्य नहीं जिसे वो अपनी उपलब्धी बता सकें इसलिए पिछली सरकार द्वारा किये गये कार्यों का फीता काटकर वाहवाही लूटते रहते हैं। दूसरे के कार्य तो छोड़िए अपने ही सीएम के हाथों एक ही कार्य का दो बार फीता कटाकर इन्होंने उनको तक को नहीं छोड़ा।ओव्हरब्रिज से लेकर अण्डरब्रिज, इंग्लिश मीडियम स्कूल, कालेज, तालाब और उद्यान, हर कार्य का श्रेय लेने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए रखा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन सिंह ठाकुर, खुर्सीपार प्रखण्ड प्रभारी मुरलीधर अग्रवाल, तेजबहादुर सिंह, राजु श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल, प्रकाश यादव, अनिल सोनी, बसंती जेना, अनिल सिंह, अकबर अली, जोगिंदर शर्मा, दिनेश यादव, चिन्ना केशवलू, सेवकराम साहू, सुरेखा खटी, शंकर केड़िया, सत्येंद्र गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में आमजन एवं समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शराबखोरी और गुण्डागर्दी चरम पर
पिछले दो वर्षों में भिलाई शहर बुरी तरह से शराबखोरी और गुण्डागर्दी की चपेट में आ चुका है। आए दिन मारपीट और अवैध शराब के मामले सामने आ रहे हैं। यहां पर महापौर से 5 साल के 5 काम पूछने पर वो होर्डिंग वालों तक को नहीं छोड़ते उन्हें भी धंधा- पानी बंद कराने की धमकी अपने लोगों द्वारा देते हैं। वार्ड 37 में तो स्वयं इनके भाई की शराब दुकान है, ये दोनों भाई डीवाई दो भाई के नाम से प्रचलित है। लेकिन अब बहुत जल्द भिलाईवासियों को इनसे मुक्ति मिलने वाली है।
हुडको में भी झूठा वादा
श्री पाण्डेय ने हुडकोवासियों को मुक्ति पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत संबोधित करते हुए कहा कि युवा महापौर ने न केवल पटरीपार की जनता बल्कि हुडकोवासियों को भी जमकर गुमराह किया। रजिस्ट्री जैसे मामले में भी इन्होंने जमकर झूठ बोला लेकिन आज दो वर्ष बीत जाने के बाद भी लोगों को कुछ नहीं मिला।