यह दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश के सागर से सामने आया है, जहां एक पत्नी ने सोते पति के चेहरे पर खौलता तेल उड़ेल दिया. इसके बाद पति बुरी तरह झुलस गया, जिसका इलाज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
एक दिन पहले रात को हुई थी लड़ाई
सागर के रहने वाले 38 वर्षीय शख्स दैनिक मजदूर हैं और 4 साल पहले महिला से उनकी शादी हुई थी. शख्स के भाई ने बताया कि रात में भाई और भाभी की बहस हुई थी. इसके बाद माता-पिता ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत करवाया. लेकिन अगले दिन सुबह 5 बजे भाभी ने अपने पति के चेहरे पर सोते समय खौलता हुआ तेल डाल दिया.
शख्स बीती रात काम से घर देर से लौटे थे और इसी बात पर पति-पत्नी में विवाद हो गया था. इसके बाद पत्नी ने अगली सुबह जब पूरा परिवार सो रहा था, तब उन्होंने पति के चेहरे पर तेल डाल दिया. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.महिला ने कहा- गलती हो गई
इस घटना के बाद महिला ने अपनी हरकत पर खेत व्यक्त किया है. शख्स के भाई ने बताया कि लड़ाई की बाद से ही भाभी लगातार रो रही थी और सुबह भैया के चेहरे पर गर्म तेल डालने के बाद भी लगातार रो रही थीं. इसके साथ ही वह कह रही थीं कि उनसे गलती हो गई.