? जिला संवाददाता कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी जोरों शोरों से शुरू है इसी बीच तस्करी भी सामने आ रहे हैं जो अवैध धन की कालाबाजारी कर रहे हैं। बता दे ताजा मामला गरियाबंद का है जहां अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत एवं प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 220 कट्ठा धान के साथ ट्रैक्टर सहित दो ट्राली जप्त किया है।
दरअसल, मामला मंगलवार की देर शाम का है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कंडेकेला के तांडधारा में (वाहन क्रमांक cg04 my8702) ट्रैक्टर सहित दो ट्रॉली में 220 कट्ठा धान रख मंडियों में धान को खपाने का प्रयास कर रहे थे। बता दें, धान की कालाबाजारी के तहत पुलिस लगातार सघन चेकिंग चला रही है और इसी दौरान वाहन की तलाशी के समय 220 कट्ठा धन प्राप्त हुआ जिसके कोई वैध दस्तावेज नहीं थे पूछताछ के दौरान भी उन्होंने कोई सन्तुष्टजनक उत्तर नही दिया। कालाबाजारी करने जा रहे हैं इन तस्करियों को पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा।