भिलाई। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध कायम किया है। भट्ठी पुलिस ने बताया कि सेक्टर 4 सड़क 7 क्वार्टर नं 5डी निवासी नम्रता भट्टाचार्या 32 वर्ष ने शिकायत किया है कि वर्ष 2013 में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर जबलपुर एमपी निवासी विशाल खंडेलवाल ने 8 लाख रूपये बैंक खाते के माध्यम से लिया। बचे 4 लाख रूपये नगद लिया। रुपये लेने के बाद युवती की नौकरी नही लग पाई और लगातार घूमता रहा। युवती को विशाल लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। साथ ही साथ घर मे जबरदस्ती घुसकर मारपीट भी किया। नौकरी के लिए रुपये लिए 7 वर्ष हो चुके है। इसके बाद भी रुपये नही लौटाया है।
शिकायत पर जुर्म दर्ज
रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर रुपये लिया था।
भूषण एक्का
टीआई
भठ्ठी थाना