भिलाई। एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, चिखली, धमधा रोड दुर्ग के द्वारा गुरुवार 7 से शनिवार 9 जनवरी तक तीन दिवसीय आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि श्याम नगर वार्ड क्रमांक 22 नगर पालिक निगम भिलाई के नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए तीन दिवसीय निशुल्क शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर के संयोजक विनोद चेलक, त्रिलोचन सिंह, लतेल यादव, चिन्ना राव एवं परसराम साहू ने बताया कि शिविर सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया गया है। इस शिविर में आयुष्मान भारत का कार्ड निशुल्क बना कर दिया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क कराया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति से अपील है कि वह शिविर में पहुंचकर कार्ड बनवाएं तथा केंद्र सरकार की इस योजना के आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाएं।