नवनिर्वाचित सरपंचों के घर पहुंच रहे है अनजान लोग,करते है पैसों की मांग

पाटन.जनपद पंचायत पाटन के नव निर्वाचित सरपंचों के घर कुछ लोग जा रहे है जो कि अपने आपको पत्रकार बताते हुवे ग्राम पंचायत की न्यूज़ छापने की बात कहकर सरपंचों से दो से पांच हजार रुपये तक कि मांग कर रहे है। पत्रकार संघ पाटन के अध्यक्ष सन्दीप मिश्रा ने नव निर्वाचित सरपंचों से अपील किया है कि वे फर्जी पत्रकारों से बचे। न्यूज़ या फिर विज्ञापन के लिए अपने नजदीकी जो भी अखबार के प्रतिनिधि हो उससे सम्पर्क करें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के नए चुने गए सरपंचों के घर पर कुछ लोग पहुंच रहे है जो कि अपने आपको पत्रकार बताते है।पहले तो सरपंच से पूरी जानकारी ग्राम के बारे में लेते है। उसके बाद उसे छापने के बदले पैसों की मांग करते है। आज ब्लॉक के दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के सरपंचों से इसी तरह की जानकारी मिली है। इसकीं जानकारी सरपंचों ने अनुविभागीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष् सन्दीप मिश्रा को फोन के माध्यम से दी है। पत्रकार संघ पाटन के अध्यक्ष् सन्दीप मिश्रा ने बताया कि जितने भी जनप्रतिनिधि है वो विज्ञापन ,अखबार व समाचार से संबधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए अपने परिचित व निकट के अखबार के प्रतिनिधियो से सपंर्क कर सकते है। उन्होंने फर्जी पत्रकारों से दूर रहने की अपील भी किया है। गौरतलब हो कि पाटन क्षेत्र में कई फर्जी पत्रकार सक्रिय है जो पंचायत प्रतिनिधियों से खबर छापने के नाम पर पैसों की मांग करते है। पूर्व में भी इस तरह की की घटनाएं हो चुकी है। कुछ लोगो के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट भी दर्ज करवाएं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *