छत्तीसगढ़ में चलेगा कैम्पेन, शिक्षकों को इंग्लिश मूवी दिखाकर सिखाएंगे अंग्रेजी

रायपुर. छत्तीसगढ़ के शिक्षकों को अंग्रेजी सिखाने के लिए विशेष अभियान चलेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने अप्रैल में एक हजार शिक्षकों के लिए अंग्रेजी में बोलने संबंधी कक्षाओं का आयोजन करने का निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागियों को तत्काल अपना नाम लिंक में भेजते हुए तैयारी शुरू करने को कहा है।
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस कैम्पेन के लिए कुछ रोचक नियम बनाए गए हैं। इसकी मुख्य विशेषताएं होगी- जिसमें केवल इच्छुक विद्यार्थियों को विभिन्न बैचेस में आमंत्रित किया जाएगा। कक्षा के भीतर एवं बाहर केवल अंग्रेजी में ही बात करनी होगी। गलत बोलने पर उनका मजाक न उड़ाकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। स्रोत व्यक्तियों द्वारा कोई भाषण आदि न देकर केवल गतिविधियां होंगी। गतिविधियों को इस प्रकार से डिजाइन किया जाएगा कि सभी शिक्षक अपनी सतत सहभागिता दे सकें।
अधिकारियों ने बताया कि तीन-चार दिवसीय कैम्प में मुख्य रूप से समय सारिणी भी तैयार की गई है। इसमें शिक्षकों को प्रोत्साहन करने के लिए व्याख्यान, बोलना शुरू करने के लिए हिचकिचाहट दूर करने की गतिविधियां , अंग्रेजी भाषा में फिल्मों को पहले हिन्दी एवं अंग्रेजी टाइटल के साथ, उनसे जुड़े विभिन्न मुद्दों पर समूह चर्चा का आयोजन-प्रस्तुतीकरण, प्रत्येक सत्र के लिए गार्जियन एंजल चुनकर रोचक तरीकों से सत्र का प्रतिवेदन साझा करना, अंतिम दिन अंग्रेजी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, कोचिंग संस्थाओं एवं विशेषज्ञों से सहयोग लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *