? जिला रिपोर्टर तेनसिंह मरकाम गरियाबंद
बच्चों मे शिक्षा के स्तर एवं गुणवत्ता सुधार के लिए छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है, उक्ताशय का जानकारी देते हुए मैनपुर विकास खंड के स्त्रोत केन्द्र समन्वयक यशवंत बघेल ने बताया कि वर्तमान मे कोविड – 19 संकट काल के चलते शासन द्वारा आनलाइन बैठक एवं विभिन्न स्तर के सेमीनार का आयोजन करने निर्देश दिये जा रहे हैं,
वर्तमान मे पी.एल.सी.गठन,वर्चुअल क्लास बनाकर माह दिसम्बर का आंकलन प्रथम प्राथमिकता है, बी.आर.सी.सी यशंवत बघेल ने आगे बताया कि विकास खंड के विभिन्न स्तर के प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी का गठन कर लिया गया है, विकास खंड स्तर के पी.एल.सी.प्रमुख संतोष तारक,विनय साहू एवं लिलेश्वर पटेल द्वारा सभी संकुल केन्द्र के सहयोग एवं डी.एम.सी.श्याम चन्द्राकर के निर्देशन, बी.आर.सी.यशवंत बघेल के मार्गदर्शन मे निर्मित बिग बुग (प्राथमिक स्तर)का विमोचन जनपद पंचायत मैनपुर के अध्यक्ष श्रीमती नूरमति मांझी एवं उपाध्यक्ष श्रीमती नंदी कुमारी राजपूत के करकमलों द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर जनपद पंचायत मैनपुर के सभापति निर्भय ठाकुर,मनोज मिश्रा, पुनित सिन्हा केदार डोंगरे, घनश्याम मरकाम, सी.ई.ओ.नरसिंह धु्रव, ,बी.ई.ओ.आर.आर.सिंह,जनपद पंचायत मैनपुर के सभी सदस्य एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।