? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद। जिले के जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खोखमा में पूर्व सरपंच द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण मद से 19 लाख 40 हजार रूपये की लागत से पुल निर्माण किया जा रहा था इसी दौरान ग्राम पंचायत चुनाव होने के कारण उन्हे चुनाव से पहले पहला किस्त की राशि लगभग 7 लाख रूपये ही मिल पाया लेकिन चुनाव में हार के बाद भी उन्होने अधुरे पुल निर्माण कार्य को पुरा करवाकर अब पुल निर्माण की राशि के लिए चक्कर लगा रहे है, मामला यही खत्म नही होता बल्कि वर्तमान नवनिर्वाचित सरपंच व सचिव द्वारा पुल निर्माण की राशि को आहरण करने के बावजूद पूर्व सरपंच को पुल निर्माण की सामग्री व मजदूरी भुगतान की राशि नही देने से परेशान पूर्व सरपंच ने कई बार राशि की मांग किया गया और तो और मैनपुर पहुंचकर मामले की शिकायत जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी से किया गया जिसके पश्चात भी आज तक पूर्व सरपंच को पुल निर्माण की राशि नही मिलने से परेशान पूर्व सरपंच अपने छोटे छोटे बच्चों व परिजनों के साथ पुल निर्माण की राशि की मांग को लेकर ग्राम पंचायत खोखमा कार्यालय के सामने इस कडाके ठंड में दिन रात धरना प्रदर्शन करने मजबूर हो रहे है, पूर्व सरपंच द्वारा अपने परिजनों के साथ पंचायत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की जानकारी लगते ही जनपद पंचायत मैनपुर के संबंधित विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायत खोखमा पहुचकर पूर्व सरपंच को 24 घंटे के भीतर राशि भुगतान करवाने की आश्वासन दिया था लेकिन आज दुसरे दिन भी पूर्व सरपंच को राशि नही मिलने से अब परिजनों के साथ भुख हडताल करने की चेतावनी दी गई है।
यह है पुरा मामला
जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खोखमा के पूर्व सरपंच रूपचन्द्र नेताम द्वारा उनके कार्यकाल में वर्ष 2018-19 खोखमा फोकटपारा में बस्तर विकास प्राधिकरण योजना से 19.लाख 40 हजार रूपये की लागत से अप्रैल और मई 2019-20 में पुल निर्माण कार्य करवाया गया है, पूर्व सरपंच रूपचन्द्र नेताम ने बताया कि द्वितीय किस्त की राशि 7 लाख रूपये वर्तमान सरपंच रामप्रसाद एंव सचिव थानसिंह नायक द्वारा आहरण कर लिया गया है, जब कि उक्त पुलिया का निर्माण पूर्व सरपंच रूपचन्द्र नेताम द्वारा करवाया गया है, जिसका मजदूरी राशि का भुगतान टैक्टर व सामग्री का भुगतान बाकी है, जिसके कारण मजदूर व सामग्री मालिक लगातार पैसा के लिए पूर्व सरपंच रूपचन्द्र नेताम से मांग कर रहे है परेशान पूर्व सरपंच रूपचन्द्र नेताम कई बार इस मामले को लेकर वर्तमान सरपंच व सचिव थानसिंह नायक से राशि की मांग कर थक चुके है लेकिन उनके द्वारा राशि आहरण करने के बावजूद उन्हे पुल निर्माण की राशि नही दी गई जिससे परेशान होकर ग्राम पंचायत खोखमा के पूर्व सरपंच रूपचन्द्र नेताम अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने कडाके के ठंड मे दिनरात धरना प्रदर्शन करने मजबूर हो रहे है, और इस पुल निर्माण कार्य में कार्य करने वाले मजदूर भी मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर पूर्व सरपंच के साथ धरना प्रदर्शन में बैठ गये है।
पूर्व सरपंच द्वारा धरना प्रदर्शन की जानकारी लगते ही जनपद के अधिकारी पहुचे लेकिन नतीजा शुन्य
ग्राम पंचायत खोखमा में पूर्व सरपंच द्वारा पुल निर्माण की राशि की मांग को लेकर कडाके के ठंड में छोटे छोटे बच्चों के साथ ग्राम पंचायत कार्यलय के सामने धरना प्रदर्शन किये जाने की जानकारी लगते ही मैनपुर जनपद पंचायत से संबधित विभाग के पंचायत इस्पेकटर श्री धुर्वा खोखमा पहुंचकर पूर्व सरपंच से मुलाकात कर उन्हे उनके द्वारा कराये गये पुल निर्माण कार्य की राशि भुगतान करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज दुसरे दिन भी समाचार लिखे जाने शाम तक पूर्व सरपंच को राशि नही मिल पाई है जिससे पूर्व सरपंच द्वारा उग्र आंदोलन करने की बात कही जा रही है ।
क्या कहते है जनपद पंचायत के सीईओ
जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने बताया कि ग्राम पंचायत खोखमा में पूर्व सरपंच द्वारा बस्तर विकास प्राधिकरण से 19 लाख 40 हजार रूपये की लागत से पुल का निर्माण कार्य करवा गया है, और उन्हे पहला किस्त दिया भी गया है लेकिन अब सरपंच चुनाव के नया सरपंच बनने के बाद कार्य ऐजेंसी नियमों से वर्तमान सरपंच और सचिव के नाम पर चेक जारी किया गया है, पूर्व सरपंच द्वारा शिकायत किया गया है कि उन्हे वर्तमान सरपंच द्वारा द्वितीय किस्त की राशि नही दी गई है जबकि वर्तमान सरपंच और सचिव को द्वितीय किस्त की राशि पुल निर्माण करने वाले पूर्व सरपंच को देना था इस मामले में जांच करवाई गई है, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा को खोखमा ग्राम पंचायत भेजा गया था पूर्व सरपंच से उन्होने चर्चा किया दो दिन के भीतर उन्हे राशि दिलाने की बात कही गई है, श्री नरसिह धुव्र ने आगे बताया यदि वर्तमान सरपंच सचिव द्वारा पुल निर्माण कराने वाले पूर्व सरपंच को राशि का भुगतान नही किया जाता तो उनके खिलाफ वसूली प्रकरण की कार्यवाही किया जायेगा ।