साहू समाज को सांसद विजय बघेल ने दिया आश्वासन उनके सभी समस्याओं का किया जाएगा निराकरण

भिलाई। नव वर्ष मिलन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल द्वारा अपने वक्तव्य में कहा कि साहू समाज द्वारा मिलन समारोह एक एकता का परिचय देता है। आयोजक कर्ता ललित साव को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक नेतृत्व में निसंदेह साहू समाज अग्रणी रूप में सामने बना हुआ है। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के साथ-साथ रचनात्मक कार्य करना भी होता है। मिलन समारोह में कबीर साहू ने भी अपना उद्बोधन रखते हुए समाज एकता की बात कही तथा इस मिलन समारोह में पंचराम साहू रामसाय साहू, राजेश्वर साहू ,भानु साहू, थंगेशवर साहू, इंद्रकुमार, दिनेश हिरवानी,अशोक साहू भरत साहू उमेंद्र, रामलाल , ज्ञानिक टेकराम ,संतोष, महेश गौरव, शैलेश साहू, संजय, देवेश, छत्रपाल ,नवनीत , माधुरी साहू, ममता साहू ,नयन, मानकुंवर, महावीर, रेखा, मुकुंद, पुरुषोत्तम, दूजे लाल के अतिरिक्त दशरथ भाई, और भाजपा के महामंत्री शंकर लाल देवांगन की उपस्थिति में मिलन समारोह संपन्न हुआ जिस का संचालन हर्ष देव साहू स्वच्छता अभियान टीम भिलाई नगर द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *