रिसाली। इस्पात नगरी के नेवई थाना क्षेत्र मे पुलिस की उदासीनता, पर्याप्त क्षेत्र मे गश्त न होने की वजह से नेवई थानातंर्गत क्षेत्र में चोरियां बढ़ी ,सुने घर का ताला तोड़कर नगद राशि जेवर पार होने की घटनाओमे इजाफा हुआ है ,इस्पात नगर के नागरिको ने गृह मन्त्री ताम्रध्वज साहू के इस की शिकायत की है।
नेवई थाना क्षेत्र के कालोनिनियो में लगातार चोरी की घटना हो रही है।लेकिन पुलिस उन चोरो को पकड़ने में सफलता प्रापत नही कर पा रही है।जिसकीं शिकायत सोमवार को इस्पात नगर रिसाली के नागरिको गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से की है, शिकायतकर्ताओ ने कहा कि हमारे नगर में अज्ञात चोरों द्वारा सुने घर को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है जिसको लेकर नागरिको में दहशत है वे अब अपना मकान छोड़कर बाहर जाने में डरने लगे है इस्पात नगर में हीरालाल ही मे चार घरो में ही चोरी की घटना हो गई है। साथ ही नेवई थानातंर्गत अन्य मोहल्ले मे चोरी की 6 घटना हो चुकी है अज्ञात् चोरो सुनसान घर को अपना निशाना बनाकर घर का ताला तोड़कर नगद राशि व जेवर की चोरी कर लेते है।साथ ही दशहरा मैदान रिसाली , निगम क्षेत्र के सब्जी बाजारो से दुपहिया वाहनों की भी चोरी आम बात हो गई है।लेकिन नेवई पुलिस का कार्यवाही सिफर है। अब कालोनी के चिन्हीत् स्थानों पर सीसी कैमरा लगाने की योजना बनाई जा रही है।लेकिन नेवई थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में विराम कब लगेगा।जिसको लेकर आस पास के नागरिक बेहद चिंतित है।