सूर्या ट्रेजर आइलैंड मॉल का एक दशक पुराना विवाद समाप्त

भिलाई। शहर के इकलौते सूर्या ट्रेजर आइलैंड मॉल का एक दशक पुराना विवाद अब समाप्त हो गया है। मॉल मैनेजमेंट ने बैंक के साथ चल रहे विवाद को सुलझा लिया है। न्यायालय ने नागपुर की कंपनी नेक्सा रियालटी के पक्ष में फैसला सुनाकर नेक्सा को मॉल की साइनिंग अथॉरिटी घोषित कर दिया है। नेक्सा रियालटी ने ये मॉल 146 करोड़ रुपए में खरीदा है।

सबसे अहम बात यह है कि नेक्सा को साइनिंग अथॉरिटी मिलने के बाद उन निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा होगाए जिन्होंने मॉल में दुकान या ऑफिस खरीदे थे लेकिन मामला न्यायालय में होने के बाद कोर्ट ने उनके दुकानों और ऑफिस की रजिस्ट्री पर रोक लगाई थी। ऐसे 52 लोगों को अब सबसे बड़ी राहत मिल गई है।

मॉल के जनरल मैनेजर रमेश सिंह ने बताया कि बैंक और कोर्ट का मामला सुलझने के बाद अब मॉल की रंगत फिर से बदलेगी। शहर का इकलौता मॉल होने की वजह से इसे शहरवासियों की सुविधा के लिए और भी बेहतर बनाएंगे।

नेक्सा रियालटी के निदेशक विक्रांत जैन और निधि विक्रांत जैन ने बताया कि सूर्या ट्रेजर आइलैंड प्रॉपटी को बैंक द्वारा निकाली गई नीलामी में खरीदा गया है। पूर्व की जिस कंपनी ने मॉल रन कियाए उसका बैंक विवाद के चलते इसमें निवेश करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब नेक्सा रियालटी के पास पूरी जिम्मेदारी होगीए इसलिए अब यह मॉल नए कलेवर के साथ उभरेगा। पुराने निवेशकों का नुकसान भी नहीं होने देंगे। वे लोग अपनी दुकान या ऑफिस की रुकी हुई रजिस्ट्री जल्द से जल्द करा पाएंगे।

मॉल मैनेजमेंट ने बताया कि मॉल की ओरनशिप बदलने के बाद अब जल्द ही कुछ बड़े ब्रान्ड अपने शोरूम खोलने की तैयारी में है। इसके साथ ही ट्विनसिटी के छोटे व्यापारी को भी अपना व्यापार मॉल के साथ शुरू करने की इजाजद दी जाएगी। कुछ ही महीनों में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बड़ा होटल ग्रुप सूर्या ट्रेजर आइलैंड में निवेश करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *