मैनपुर: जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में फिर उठा फर्जी शिक्षाकर्मी मामला विभागीय अधिकारियो की अनुपस्थिति पर जमकर नाराज हुए जनपद सदस्य

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

जनपद पंचायत मैनपुर मे सामान्य सभा की बैठक जनपद अध्यक्ष श्रीमति नुरमति मांझी की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंग ध्रुव तथा जनपद सदस्यो की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जनपद पंचायत की बैठक में फर्जी शिक्षाकर्मी का मामला एक बार फिर गरमाया कई जनपद सदस्यो ने बैठक में मांग किया कि जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा 2005-07 के बीच की गई शिक्षाकर्मियो की भर्ती में फर्जीवाड़ा के खुलासा होने के बाद भी अब तक कार्यवाही नही किये जाने से क्षेत्र के लोगो में नाराजगी देखने को मिल रही है, जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर ने मामले को उठाते हुए कहा मैनपुर में वर्ष 2005 से 2007 के बीच फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये शिक्षाकर्मियो की भर्ती की गई है जिसमें जाॅंच में फर्जी प्रमाण पत्र, फर्जी दिव्यांग एनसीसी, अनुभव, स्काउट गाइड प्रमाण पत्र पाये गये है जिसमें 82 लोगो पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्हे बर्खास्त कर दिया गया जबकि 129 पर कार्यवाही किया जाना था। जनपद सदस्यो ने बैठक में मांग किया बर्खास्त करना है तो जाॅच में जितने भी फर्जी प्रमाण पत्र वाले पाये गये है सभी को बर्खास्त किया जाये या फिर जिन 82 लोगो को बर्खास्त किया गया है उन्हे वापस लिया जाये।

जनपद पंचायत मैनपुर की बैठक मे कई विभाग के अधिकारियो जैसे सिंचाई विभाग के एसडीओ के हमेशा अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई गई साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण किया गया है जो घटिया निर्माण के चलते निर्माण वर्ष मे ही कई जगह टूट फूट गया और कई पंचायतो मे निर्माण कार्य अधुरा है तत्काल टीम गठित कर जाॅच करवाकर कार्यवाही करने की मांग की गई। शिक्षा विभाग के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरआर सिंग ने जानकारी दिया कि कोरोना काल मे 23 मार्च 2020 से सभी स्कूल बंद है मोहल्ला क्लाश मे पढ़ाई हो रही है, उन्होने बताया अंग्रेजी मिडिल स्कूल के साथ -साथ हाई स्कूल तक की सुविधा दी गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं साहिका नियुक्ति हेतु बीपीएल सर्वेसूची 2002 को आधार मानकर चयन प्रक्रिया को पूर्ण करने के साथ ही सामाजिक सहायता योजना, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई।

जनपद पंचायत की बैठक में जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी, उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपूत, सीईओ नरसिंग ध्रुव, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, कैनीबाई ओंटी, मनोज मिश्रा, निर्भय ठाकुर, लीलाबाई, घनश्याम मरकाम, पनकीन बाई, जयराम दीवान, दीपक, नीवन मरकाम, भूमिलता जगत, ललिता बाई, सरस्वती नेताम, तमोतीन यादव, अरूण सिंहा, इंद्राबाई, पुनीतराम, केदारनाथ डोंगरे, पलकराम यादव, लक्ष्मी पटेल, जयसिंग नेताम, वेदमति कपील, लोक निर्माण विभाग से संजय यादव, सिंचाई विभाग से देवांगन, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी बैकुण्ठ ठाकुर, युआर ध्रुव, पुनाराम साहू, शाखा प्रबंधक एसएस सोम, बीआरसीसी यशवंत बघेल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरआर सिंग, कमलेश ध्रुव, खेमराज साहू, पतिराम साहू, चंद्रकिशोर बघेल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *